Sunday, August 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडधराली के पीड़ितों को 5 लाख रुपये की मिलेगी तत्काल सहायता, सीएम...

धराली के पीड़ितों को 5 लाख रुपये की मिलेगी तत्काल सहायता, सीएम धामी ने की घोषणा

एफएनएन, चमोली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार रात्रि आपदा परिचालन केंद्र, देहरादून में थराली (चमोली) आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पूर्णत: क्षतिग्रस्त मकानों के प्रभावितों के लिए 5 लाख रूपए की सहायता राशि तत्काल जारी की जाए। उन्होंने इसके अलावा, मृतकों के परिजनों को भी 5 लाख रूपए की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

‘पुनर्वास का काम भी तेजी से आरंभ किया जाए’
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि उत्तरकाशी में स्याना चट्टी से पानी की निकासी की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि थराली में जो लोग बेघर हुए हैं, तात्कालिक रूप से उनके लिए बेहतरीन व्यवस्था की जाए तथा इसके साथ ही पुनर्वास का काम भी तेजी से आरंभ किया जाए। प्रभावितों को राहत सामग्री तत्परता से मिल जाए और सभी आवश्यक सामान एक साथ दिया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि थराली आपदा प्रभावित क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क नेटवर्क सहित सभी मूलभूत जरूरत को जल्द से जल्द बाहर किया जाए।

‘राहत सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए’
प्रभावितों को बांटी जाने वाली राशन सहित सभी प्रकार की राहत सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। धामी ने थराली आपदा के दौरान, जिलाधिकारी चमोली के तत्काल मौके पर पहुंचने, प्रभावितों को तत्परता से राहत पहुंचाने एवं बेहतरीन प्रबंधन के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में भी इसी प्रकार प्रभावी समन्वय के साथ तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित किए जाने चाहिए। उन्होंने थराली आपदा में प्रभावी राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की भी प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने राज्य में अगले दो दिन ऑरेंज अलर्ट के द्दष्टिगत सभी जिलाधिकारियों को तैयारी पूरी रखने व आपदा प्रबंधन सामग्री उपकरण आदि संवेदनशील स्थानों पर रखने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में धराली (चमोली), सैजी (पौड़ी) एवं धराली (उत्तरकाशी) में आई आपदाओं की पैटर्न के अध्ययन के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित एजेंसियों के विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों की एक कमेटी गठित कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य सचिव आनंद वर्धन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगौली सहित सभी संबंधित अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी चमोली तथा उत्तरकाशी सहित सभी डीएम मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments