नई दिल्ली के विज्ञान भवन सभागार में महामहिम द्वारा यशस्वी ग्राम प्रधान श्रीमती प्रवेश को अवार्ड और 75 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया, सीएम योगी ने भी दी बधाई
फ्रंट न्यूज नेटवर्क, बरेली। राष्ट्रीय स्तर के कई बड़े पुरस्कार बटोर चुके जनपद बरेली के बिथरी चैनपुर विकास क्षेत्र की आदर्श ग्राम पंचायत भरतौल को अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों प्रतिष्ठित बाल हितैषी पुरस्कार से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में भरतौल ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती प्रवेश को बाल हितैषी अवार्ड और 75 लाख रुपये की भारी-भरकम पुरस्कार राशि का चेक भी प्रदान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर ग्राम प्रधान श्रीमती प्रवेश सहित भरतौल ग्राम पंचायत की पूरी कर्मठ टीम का अभिनन्दन करते हुए हार्दिक बधाई भी दी है। मुख्यमंत्री योगी ने भरतौल ग्राम पंचायत एक बार फिर प्रदेश भर की लाखों ग्रामपंचायतों में सिरमौर बनी है और यह पूरे प्रदेश के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है। राज्य की अन्य सभी ग्राम पंचायतों की टीमें भी भरतौल के समर्पित प्रतिनिधियों-कर्मियों और ग्रामवासियों की कर्तव्यनिॆष्ठ-जुझारू टीम से प्रेरणा लेकर खुद को श्रेष्ठ सिद्ध करने के लिए अवश्य ही प्रेरणा लेंगी।
एफएनएन प्रतिनिधि के सवाल पर भरतौल प्रधान श्रीमती प्रवेश ने बताया कि बाल हितैषी पुरस्कार देश की उन चुनिंदा ग्राम पंचायतों को दिया जाता है, जहां बच्चों के अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा और उनके समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रयास हुए हैं। साथ ही, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और सहायक वातावरण सुनिश्चित किया गया है। हमारी भरतौल ग्राम पंचायत इन सभी मानकों पर पूर्णत: खरी उतरी है। गांव के परिषदीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे लगे हैं। सुंदर-स्वच्छ पार्क और सुसज्जित खेल मैदान भी हैं।
ग्राम प्रधान श्रीमती प्रवेश ने आगे बताया कि भरतौल के आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत सभी शिशुओं को नियमित रूप से निर्धीरित मात्रा में पोषाहार मिलता है। अतिकुपोषित श्रेणी में पूरी ग्रामपंचायत में एक भी बच्चा दर्ज नहीं है। गांव का प्राथमिक-पूर्व माध्यमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र भी सिर्फ बरेली जनपद ही नहीं, प्रदेश के अन्य सभी जिलों के विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए प्रेरणाप्रद नज़ीर बने हुए हैं। दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल और शौचालय में पक्के रैंप है। गांव के सभी मार्ग पक्के और साफ-सुथरे है। इन पर पथ प्रकाश की भी उचित और भरपूर व्यवस्था है। गांव के स्वास्थ्य केंद्र में निर्धारित सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में हुए इस गौरवपूर्ण पारितोषिक वितरण समारोह में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि रीतराम और ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक गंगवार की भी सक्रिय सहभागिता रही।
प्रधान श्रीमती प्रवेश बताती हैं कि भरतौल ग्राम पंचायत को वर्ष 2007 में भी तत्कालीन तत्कालीन राष्ट्रपति और विश्व प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक प्रो. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रीय स्तर के निर्मल ग्राम पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उसके अगले ही साल 2008 में भरतौल ग्राम सार्क समिट और वर्ष 2009 में राष्ट्रीय मनरेगा समिट में प्रतिभागिता की भी बहुत बड़ी और गौरवपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई थी।
सिर्फ इतना ही नहीं, भरतौल ग्राम पंचायत और वहां के यशस्वी ग्राम प्रधान के नाम आश्चर्यचकित कर देने वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण राष्ट्रीय पुरस्कार, डॉ. राममनोहर लोहिया राज्य पुरस्कार, स्मार्ट ग्राम पंचायत अवॉर्ड, यशस्वी ग्राम प्रधान, यूपी स्वच्छ भारत पंचायत सम्मान और दो बार मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार जैसे बहुत बड़े अवार्ड भी दर्ज हो चुके हैं।