
- भुगतान न होने पर आखिर लेनी पड़ी कोतवाली पुलिस की शरण, आरोपी का कहना उन्हे स्वयं लेना है दुकान स्वामी से भुगतान
एफएनएन, रूद्रपुर: कोतवाली रूद्रपुर में दी तहरीर मं ट्राजिंट कैम्प निवासी अुर्जन सिंह पुत्र राम सेवक ने आरोप लगाया कि उसकी दुकान राज पब्लिकसिटी के नाम से है जहां पर रिजवान ‘‘निक्की‘‘ और सुभांशु कश्यप के नाम से दुकान पर पैम्फलेट बनाने का काम दिया गया।
जिसके भुगतान हेतु रिजवांन को 28320 बिल बताया गया जिसमे रिजवान द्वारा 2500 रूपये जमा कर दिये गये तथा बकाया भुगतान कुछ समय के उपरान्त भुगतान करने का वादा किया गया, परन्तुु समय बीतने के बाद आरोपी द्वारा भुगतान न किये जाने तथा निरन्तर भुगतान किये जाने के लिए कहे जाने पर आरोपी द्वारा आज पीडित को धमकी देते हुए भुगतान न मांगने तथा मांगने पर मारपीट करने की धमकी देते हुए फोन काट दिया गया।
पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से उक्त मामले में पुलिस से कार्रवाही की मांग की है। इधर मामले को लेकर रिजवान निक्की का आरोप है कि दुकान स्वामी से उन्हे स्वयं भुगतान लेना है जिसके एवज में आरोपी द्वारा उन्हे चैंक सौपे गये थे, कहना था कि आरोपी के भुगतान के सापेक्ष उनका बकाया भुगतान निकलता है, उन्होंने उन पर लगाये गये सभी आरोपों को निराधार बताया।