Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडफर्जी नंबर प्लेट लगाकर आए बदमाश- काटकर ले गए एटीएम मशीन- पुलिस...

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर आए बदमाश- काटकर ले गए एटीएम मशीन- पुलिस को दे गए चुनौती

एफएनएन, रुड़की : रुड़की से सटे ढंडेरा कस्बे में लक्सर रोड पर एसबीआइ का एटीएम काट कर लाखों की नकदी चोरी करने वाले बदमाश स्कार्पियो कार पर पौड़ी गढ़वाल जिले की फर्जी पंजीकरण नंबर प्लेट लगाकर आए थे। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है।

वहीं, बदमाशों की तलाश में पुलिस की चार टीम हरियाणा के मेवात और पश्चिमी उत्तरप्रदेश और राजस्थान भेजी गई है। इस मामले में बैंक अधिकारियों की तरफ से तहरीर नहीं देने पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने अपनी तरफ से ही मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शनिवार की तड़के करीब 3:45 बजे स्कार्पियो सवार बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काटकर करीब 15 से 16 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। बदमाश बोरों में नोट भरकर ले गए थे। एटीएम की ट्रे के अंदर कुछ जले हुए नोटों की राख भी मिली थी।

इस मामले में देर रात तक बैंक अधिकारियों की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने बीट पुलिस कर्मी की तरफ से अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कार्पियो का नंबर ट्रेस कर इसकी छानबीन की। पता चला कि स्कार्पियो पर पौड़ी जिले की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात की गई थी।

हरियाणा के मेवात गैंग पर शक

पहले भी मेवात गैंग ने रुड़की में एक एटीम को काटने का प्रयास किया था। लेकिन, सफल नहीं हो पाए। इस दौरान कुछ बदमाश मौके पर पकड़े गए थे। ताजा मामले में पुलिस ने बदमाशों की तलाश में एक टीम पश्चिमी उत्तरप्रदेश तथा दो टीम हरियाणा के मेवात और एक टीम राजस्थान भेजी है।

साथ ही पुलिस ने घटना के समय घटनास्थल के आसपास संचालित मोबाइल का डंप डाटा भी उठाया है। इन मोबाइल नंबरों की छानबीन कर पुलिस आरोपितों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने ढंडेरा से लेकर मुजफ्फरनगर तक करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

उत्तराखंड : ऊर्जा क्षेत्र में एक लाख करोड़ के निवेश पर करार, सीएम धामी ने दिए उत्पादन बढ़ाने के निर्देश

आठ दिन पहले राजस्थान में भी हुई थी वारदात

बीते शनिवार तड़के जिस तरह से रुड़की के ढंडेरा में एसबीआइ के एटीएम को काटकर लाखों की नगदी चोरी की गई है। इसी तरह की वारदात राजस्थान के कठपुतली जिले में भी हुई थी। पुलिस की माने तो राजस्थान के कठपुतली जिले में आठ दिसंबर की रात बदमाशों ने ठीक इसी तरह की वारदात की थी। पुलिस यह मानकर चल रही है कि यह गिरोह राजस्थान या हरियाणा का हो सकता है।

मुजफ्फरनगर के बाद गायब हो गए बदमाश

ढंडेरा में एटीएम काटने वाले बदमाशों के वाहन की आखिरी लोकेशन मुजफ्फरनगर तक ही ट्रेस हुई। इसके बाद बदमाश गायब हो गए। पुलिस को आशंका है कि बदमाश मुजफ्फरनगर से शामली होते हुए कहीं हरियाणा की तरफ तो नहीं भागे हैं। पुलिस की जांच अब इसी तरफ चल रही है।

वहीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास के पिछले करीब एक सप्ताह के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने जरूर पहले यहां की कई बार रेकी की होगी। सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध चिह्नित किए जा सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments