Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहल्द्वानी शहर में बुजुर्ग को सम्मोहित करके अंगूठी और नकदी उड़ाई, घटना...

हल्द्वानी शहर में बुजुर्ग को सम्मोहित करके अंगूठी और नकदी उड़ाई, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

एफएनएन, हल्द्वानी: शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. शहर में इन दिनों हिप्नोटाइज गिरोह सक्रिय हो गया है. ये लोगों को सम्मोहन कर उनको लूटने का काम कर रहे हैं. गुरुवार को हल्द्वानी में एक बुजुर्ग को सम्मोहित कर दो युवक अंगूठी और नकदी लेकर फरार हो गये. जब देर तक युवक नहीं लौटे तो बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. घटना पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद गई है.

जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र दमुआढुंगा निवासी पूरन चंद्र तिवारी गुरुवार को किसी काम से पनचक्की चौराहे की ओर जा रहे थे. बुजुर्ग शादी विवाह और पूजा पाठ का काम करते हैं. पनचक्की चौराहे पर जब वह जा रहे थे, तो पास आये एक शख्स ने बोला पंडित जी नमस्कार कैसे हो? मेरी लड़की की शादी है. मैं आपके घर की तरफ ही आ रहा था. अच्छा हुआ आप रास्ते में ही मिल गये. आपको निमंत्रण देना था.

इसके बाद वह पंडित जी से ऐसे घुलमिल गया, जैसे उन्हें जानता हो. पंडित जी ने भी सोचा शादी वाले आते रहते हैं, कोई होगा. इसके बाद उसने पंडित जी को सम्मोहित कर दिया. इस दौरान अनजान व्यक्ति फोन पर बात भी कर रहा था. ठग ने कहा कि पंडित जी जैसे आपके हाथ में अंगूठी है, उसकी डिजाइन बहुत अच्छी है. ऐसी ही अंगूठी वह अपनी लड़की के लिए बनाना चाहता है. आप इसे निकाल कर दिखा दीजिए. मैं सुनार के पास जाकर उसे दिखाता हूं. पंडित जी सम्मोहित हो चुके थे. उन्होंने अंगूठी निकालकर उस शख्स को दे दी.

इसके बाद ठग यहीं नहीं रुका. ठग ने कहा कि आपके पास 500 रुपए के छुट्टे हैं, तो मुझे दे दीजिए. बुजुर्ग पंडिज जी ने जेब से 550 रुपए भी दे दिये. इसके बाद बगल से ही एक लाल टी-शर्ट वाला ठग लाल बाइक पर आया और दूसरा ठग उसमें बैठकर चला गया. कुछ देर तक पंडित जी वहीं उसका इंतजार करते रह गये. जब वह नहीं लौटे तो पंडित जी को ठगी का अहसास हुआ.

पंडित जी ने अपने साथ हुई ठगी की जानकारी आसपास के लोगों को दी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी. बुजुर्ग ने अपने साथ हुई ठगी को लेकर काठगोदाम थाने में तहरीर दी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की जांच पड़ताल की, तो घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मिली है. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- मसूरी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की अंतर अकादमी प्रतियोगिता शुरू, बेस्ट मैराथन टीम का होगा चुनाव

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments