- सोशल ऑडिट में सामने आई बडी खामी
- सीएम-सीएस ने दिए दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश
एफएनएन देहरादून: चावल घोटाले का जिन्न फिर बाहर आ गया है। एसआइटी जांच में भले ही इस घोटाले के दोषियोें को राहत दे दी हो पर स्पेशल ऑडिट में सामने आई अनियमितताओं पर अब गर्दन नपना तय है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट की सिफारिशों के आधार पर खाद्य महकमा के स्तर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि विभागीय समीक्षा में धान खरीद व चावल बनवाई मामले में खामियां सामने आने के बाद वर्ष 2017 में हुई प्रारंभिक जांच में 600 करोड़ का घोटाला सामने आया था। एसआइटी जांच में घोटाले की पुष्टि नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्पेशल ऑडिट कराया गया। स्पेशल ऑडिट में सच सामने आ गया है। जांच रिपोर्ट में करीब 250 करोड़ की वित्तीय अनियमितता मिली। हालांकि ऑडिट रिपोर्ट में 220 करोड़ के साक्ष्य नहीं मिले। करीब 18 करोड़ की अनियमितताओं का रिपोर्ट में जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई को कहा है।