डेटिंग मीटिंग चैटिंग के नाम पर डेढ़ लाख हड़पे थे
एफएनएन, रुद्रपुर: साइबर सेल की जांच के बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक युवक पर केस दर्ज कर लिया है। डेटिंग मीटिंग चैटिंग के नाम पर उसने हंस विहार कालोनी निवासी से डेढ़ लाख की धोखाधड़ी की थी। जांच एसआई सुधाकर जोशी को सौंपी गई है। हंस विहार कालोनी निवासी योगेश ने साइबर सेल को धोखाधड़ी के संबंध में शिकायती पत्र सौंपा था। योगेश का कहना था कि कोलकाता फ्रैंडस नाम से उसके पास एक काल आई।
उधर से डेटिंग मीटिंग चैटिंग के नाम पर एक रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया, साथ ही सिक्योरिटी कोड के 12500 रुपये जमा कराए गए। इसके बाद मीटिंग के लिए 15 हजार रुपये जमा कराए। बावजूद कोड लैस हो गया। योगेश ने रुपये वापस मांगे तो कहा गया है कि जितने जमा किए हैं, उतने ही और जमा करो। झांसे में आकर योगेश ने 1.58 लाख रुपये और जमा कर दिए। अब उससे 25 हजार रुपये और जमा करने को कहा जा रहा है। साइबर सेल ने जांच की तो ठगी करने वाले की दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल निवासी प्रेम विश्वकर्मा के रूप में हुई।