- गोला तहसील के बिजुआ ब्लॉक का ये इलाका शारदा नदी की बाढ़ में डूब जाता है, यहां के करीब 13 से 14 गांव- मजरे पानी बढ़ने से पूरे इलाके से कट जाते हैं। इन गांव तक जाने को नाव का सहारा लेना पड़ता है। मदद की सरकारी कोशिश जारी हैं, आफत में फंसे लोग जल्द से जल्द इससे निजात चाह रहे हैं। लेकिन अभी तक स्थाई हल नही निकल सका है।
एफएनएन, लखीमपुर खीरी : गुरुवार को डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने तहसील गोला व विकासखंड बिजुआ के बाढ़ व कटान प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने बाढ़ राहत चौकी व आश्रय स्थल पूजागांव-असाड़ी पहुंचे। यहां पर बाढ़ प्रभावित मजरा जंगल नंबर- 9 के मजरा कैलाशपुरवा, तेजीपुरवा सहित करसौर के मजरा नयापुरवा, चकपुरवा, कोरियाना रूरा सुल्तानपुर के मजरा कोरियाना के बाढ़ व कटान पीड़ितों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। और साथ मे मौजूद अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। गोला एसडीएम अखिलेश यादव ने क्षेत्र के बाढ़ के गांव व प्रभावित परिवारों की संख्या बताई। साथ ही कि जा रही मदद मदद की भी जानकारी दी। डीएम ने इन क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार फ्लड फाइटिंग के कार्य कराने के निर्देश दिए।
बाढ़ से कटे सड़कों को कराया जाए दुरुस्त
लखीमपुर । डीएम ने सिंधिया मार्ग, जौहरा गुरुद्वारा, मेहंदी मार्ग, चकपुरवा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने बाढ़ के दौरान जो संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें बाढ़ के उपरांत जलस्तर कम होने पर दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान मौजूद अधिशासी अभियंता (बाढ़ खंड) राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड डीसी वर्मा, एक्सईएन (पीडब्ल्यूडी) एसएल गुप्ता, एसडीएम गोला अखिलेश यादव, एसडीएम अनुराग सिंह, बीडीओ देवेंद्र सिंह सिंचाई खंड प्रथम के सहायक अभियंता राजेश कुमार सहित पीडब्ल्यूडी, सिंचाई राजस्व के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।