Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशआगरा में सपा के कार्यक्रम में देश विरोधी नारे लगाने वालों का...

आगरा में सपा के कार्यक्रम में देश विरोधी नारे लगाने वालों का खीरी में फूंका गया पुतला

  • हल्की बारिश के बीच जमा हुए लोग, जताया विरोध
    करीब पांच दिन पहले आगरा से वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, हालांकि इस मामले में कई संगठनों समेत देश के अलग अगल हिस्सों में समाजवादी पार्टी के विरोध में सोशल मीडिया पर गुस्सा दिख रहा था। लेकिन खीरी जिले में पहला मामला रहा कि यहां के भीरा थाना क्षेत्र के एक गांव पड़रिया तुला में लोगों ने उन लोगों का पुतला फूंका, जिन्होंने ऐसी हरकत की थी।

एफएनएन, लखीमपुर खीरी ( उत्तर प्रदेश ) : जिला मुख्यालय ये 35 किमी दूर पडरिया तुला गांव में आगरा की घटना के विरोध में एक पुतला फूंका गया। मां भारती सेवा संस्थान के अध्यक्ष और कवि दीपक पांडेय की अगुवाई में जमा हुए दर्जनों लोगों ने देश विरोधी नारे लगाने वालों का पुतला फूंककर यह दर्शाने की कोशिश की, कि राजनैतिक पार्टी के नाम पर भले यहां लोगों में वैचारिक मतभेद हों लेकिन जब देश के खिलाफ आवाज उठेगी तो हम सब एक हैं। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी, किसान यूनियन, भाजपा, के समर्थक और कार्यकर्ता थे। इस बीच पुलिस चौकी इंचार्ज लल्ला गोस्वामी दीपक पांडेय को पुतला फूंकने से रोक‌ने के लिए समझाते रहे, यहां तक कि मुकदमा लिखने तक की चेतावनी दे डाली, लेकिन बगैर किसी व्यवधान के पुतला दहन हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments