
घास काटने गए अधेड़ की बरातघर के करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर मौत का मामला
एफएनएन ब्यूरो, फतेहगंज पश्चिमी-बरेली। बरातघर की दीवार पर लगे तार में प्रवाहित बिजली के करंट की चपेट में आकर अधेड़ की मौत के मामले में कार्रवाई न होने से खफा मृतक के परिजनों ने शनिवार शाम पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे शव को बरातघर के सामने शाही मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया है।

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में गुरुवार को शाही रोड स्थित बरातघर की दीवार पर लगे तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर घास काटने गए भिटौरा के बाबूराम मौर्य (59) की मौत हो गई थी। इस मामले में कार्रवाई न होने से खफा मृतक के परिजनों ने शनिवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे शव को बरातघर के सामने शाही मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। काफी देर तक हंगामा हुआ। बाद में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा के कार्रवाई के आश्वासन पर शाम पौने छह बजे शव को सड़क से हटाया गया।