एफएनएन, किच्छा: देर रात्रि अन्यत्रित हुए ट्रक में सवार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया, घायक चालक को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार प्रारम्भ चालक को भर्ती कर लिया। बताया जा रहा है ट्रक हल्द्वानी की ओर आ रहा था। इस दौरान बेनीमजार के पास ट्रक अन्यत्रित होकर नाले में गया, जिसमें चालक तर्जन पुत्र तेज सिंह, निवासी फर्रूखाबाद गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सको ने उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया।





