एफएनएन, कलियर : रुड़की के कलियर पहुंचे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष शादाब शम्स ने अपने बयान पर घिरने के बाद बुधवार को कलियर पहुंचकर सफाई दी।
- दरगाह को छोड़ पूरे पिरान कलियर को साफ करने की बात कही थी
पत्रकारों से वार्ता करते हुए वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि पिरान कलियर एक गांव का नाम व विधानसभा है। उन्होंने दरगाह परिसर को छोड़कर पूरे पिरान कलियर क्षेत्र की गंदगी को साफ करने की बात कही थी। जिस पर वे आज भी कायम हैं।
- दरगाह साबिर पाक में गहरी आस्था
उन्होंने कहा दरगाह साबिर पाक में उनकी गहरी आस्था है। मैं तो क्या कोई और भी दरगाह साबिर पाक के विषय में गलत नहीं बोल सकता। दरगाह क्षेत्र में जो भी गंदगी है उसे सबको साथ लेकर साफ करेंगे।
- न किसी से डरेंगे और न झुकेंगे
कहा कि वह न किसी से डरेंगे और न झुकेंगे और न गलत काम करेंगे और न करने देंगे। उसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर देश में अमन शांति की दुआ मांगी।