एफएनएन, किच्छा : नजीमाबाद गुरुद्वारा सिहं सभा के प्रधान सरदार बग्गा सिहं के पुत्र दर्शन सिहं का शव सुबह शान्तिपुरी नम्बर चार गोला नदी के पास मिला है। विधायक राजेश शुक्ला ने पोस्टमार्टम हाउस रुद्रपुर पहुंच कर परिवारजनो को ढाढ़स बंधाया एवं हर सम्भव मदद को आश्वासत किया। परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच का भरोसा दिलाया है। दर्शन वहां तक कैसे पहुंचा इसका पता लगानेे की कोशिश की जा रही है। पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। मौत डूबने से हुई है या फिर अन्य कारणों से, यह भी जांच का विषय है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बहुत कुछ स्पष्ट हो जाएगा। इस घटनाा को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।