- विधायक निधि से कराए गए अनेक विकास कार्य
- 73.53 लाख से होगा 5 वार्डो में विकास कार्य
एफएनएन, किच्छा : नगर पालिका क्षेत्र परिषद द्वारा 73.53 लाख की लागत से निर्मित कराए गए भी पांच विकास कार्यों का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड जी के कर कमरों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली जी ने की इस दौरान किच्छा आवास विकास वार्ड नंबर 10 में गुरुद्वारा सिंह सभा गेट से प्रवीण चंद्र पंत के मकान तक टाइल्स तथा सड़क निर्माण का कार्य लागत 24.92 लाख, आवास विकास वार्ड नंबर 10 में डॉक्टर बठला अस्पताल से संजय जिंदल के मकान तक टाइल्स सड़क तथा नाली निर्माण कार्य लागत 10.10 लाख, वार्ड नंबर 17 में गुरुद्वारे में लंगर हाल में मार्बल पत्थर का निर्माण कार्य लागत 15 लाख, किशनपुर सिसई वार्ड नंबर 3 में शुगर फैक्ट्री किच्छा में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण लागत 18.58 लाख तथा वार्ड नंबर 7 में अंबेडकर पुस्तकालय में बाबा साहब की मूर्ति के ऊपर छतरी का निर्माण कार्य लागत 4.93 लाख के कार्यो का उद्धघाटन विधयाक बेहड द्वारा फीता काट कर किया गया।
इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड ने कहा की किच्छा को समृद्ध सुंदर और विकसित बनाना मेरी प्राथमिकता है इसी कड़ी में विकास कार्य बड़ी तेजी के साथ कराए जा रहे हैं, मेरी विधायक निधि,राज्य योजना,जिला योजना तथा नगर पालिका सबके सहयोग से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
मेरा पूर्ण प्रयास है कि किच्छा की उन सड़कों का शीघ्र निर्माण कराया जाए जहां पर पिछले काफी समय से कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है ।इस दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक कमेटी किच्छा द्वारा विधायक तिलक राज बेहड का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली ने बताया की उनके कार्यकाल में किच्छा शहर को विकसित तथा सुंदर बनाने के लिए अनेको विकास कार्य किए गए उसी के तहत यह निर्माण कराया कार्य कराए गए हैं तथा शीघ्र ही किच्छा शहर में नगर पालिका द्वारा डिवाइडर तथा लाइटों का काम प्रारंभ भी कराया जा रहा है.
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, मेजर सिंह,सुनील ठाकुर, जितेंद्र संधू, सुनीता कश्यप, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रंजीत सिंह राणा,जगरूप गोल्डी,गुरनाम सिंह धारीवाल, प्रभजोत सिँह, चीमा,दानिश मलिक, आरिफ कुरैशी, लियाकत अंसारी, हसीब अहमद, परमजीत सिंह पम्मी,जीवन जोशी, एन यू खान, दिलीप सिंह बिष्ट,महेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, दीदार सिंह,कवलजीत सिंह,हरजीत कपूर, ताहिर मलिक,डिंपल सिँह, छोटू कोली ,केवल हुड़िया, बंटी पपनेजा, अशोक मित्रा,दलजीत सिँह, बलविंदर सिँह, आदि लोग उपस्थित रहे।