- आगबबूला होकर मैडम पहुंची थाने. बच्चे और पिता पर एफआईआर दर्ज
एफएनएन, मुरादाबाद : 10वीं के एक छात्र के खिलाफ ऑनलाइन क्लास के दौरान शिक्षिका को ‘अश्लील संदेश’ भेजने का मामला दर्ज किया गया है। छात्र ने शिक्षिका के बारे में गूगल मीट पर ही चैट बॉक्स में अश्लील भाषा में ऐसी बात लिख दी जिससे मैडम आक्रोशित हो उठीं। वजह यह भी थी की जिस चैट बॉक्स में मैसेज डाला गया उससे क्लास के सभी बच्चे जुड़े थे। इससे शिक्षिका को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। अपनी पुलिस शिकायत में, मुरादाबाद में सीबीएसई-संबद्ध स्कूल की सामाजिक विज्ञान विषय की शिक्षिका का कहना है कि जब वह गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं ले रही थीं तब उन्हें दो अनुचित संदेश भेजे गए। “मैंने छात्र के परिवार से संपर्क किया तो, उसके पिता ने अपने बच्चे को डांटने के बजाय, सुनने से इनकार कर दिया। उन्होंने दुर्व्यवहार भी किया और धमकी दी।” बाद में पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।