Wednesday, July 16, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeमनोरंजनअभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा के गाने 'सांवरे' का 9 फरवरी को...

अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा के गाने ‘सांवरे’ का 9 फरवरी को इतने बजे आएगा टीजर

एफएनएन, नई दिल्ली:  बिग बॉस सीजन 17 के कई कंटेस्टेंट हैं, जिनके पास शो खत्म होने के बाद एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इन्हीं में शामिल है अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा, जिनकी जोड़ी पहली बार दर्शकों को देखने को मिलने वाली है।

कुछ दिनों पहले ही अभिषेक-मनारा की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वह अपने गाने की शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद हाल ही में उन्होंने अपने गाने ‘सांवरे’ का पोस्टर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसने फैंस की बैचेनी को बढ़ा दिया था।
WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM
अब हाल ही में अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा ने फैंस की उत्सुकता को दोगुना करते हुए बताया कि उनके पहले सिंगल ‘सांवरे’ का टीजर कितने बजे रिलीज किया जाएगा। अगर आप ये हॉट केमिस्ट्री मिस नहीं करना चाहते तो तुरंत ही अपनी घड़ी का टाइमिंग सेट कर लीजिये।

कितने बजे आएगा अभिषेक-मनारा के गाने का टीजर?

अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा की बिग बॉस 17 में कितनी भी लड़ाई हुई हो, लेकिन बाहर आने के बाद उनके बीच एक शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। मनारा-अभिषेक की यही केमिस्ट्री जल्द ही इनके गाने में भी देखने को मिलेगी। ये तो आप सब जानते हैं कि मनारा-अभिषेक के पहले गाने ‘सांवरे’ का टीजर वैलेंटाइन वीक में 9 फरवरी को रिलीज होने वाला है।

अब हाल ही में प्ले डीएम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मनारा और अभिषेक का एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करते हुए बताया है कि उनके गाने ‘सांवरे’ का टीजर कल सुबह 11 बजे Youtube पर रिलीज किया जाएगा।

अभिषेक-मनारा की केमिस्ट्री देखने के लिए उत्सुक दिखे फैंस

अभिषेक कुमार और मनारा चोपड़ा की इस वीडियो ने फैंस की बेताबी को बढ़ा दिया है और उनके चाहने वालों ने उन्हें ‘अभीनारा’ का हैशटैग दे दिया है। एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों को ऑल द बेस्ट, बस अब और इंतजार नहीं हो रहा है”।

दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं अभिषेक-मनारा को एक साथ एक गाने में देखने का इंतजार नहीं कर सकता”। अन्य यूजर ने लिखा, “पंजाबी मतलब चक दे फट्टे”। आपको बता दें कि हाल ही में मनारा चोपड़ा संग अपने गाने की शूटिंग करने के बाद जब अभिषेक कुमार मुंबई लौटे थे, तो उन्होंने सभी कंटेस्टेंट के साथ मिलकर पार्टी की थी।

यह भी पढ़ें:- ऋषिकेश- गंगोत्री हाईवे पर ओवरटेक करते समय ट्रक से टकराया स्कूटी सवार, हुई दर्दनाक मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments