
एफएनएन, नानकमत्ता: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डियोढ़ी मैं आज पूर्व में कार्यरत प्रधानाध्यापक श्री सोबरन सिंह राणा के खटीमा स्थानांतरण होने के उपरांत विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें सीआरसी समन्वयक नानकमत्ता /सुनखरी श्री जसोद सिंह मेहता, उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सितारगंज के अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह एवं राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय धुसरा के प्रभारी प्रधान अध्यापक श्री कुंवर सिंह राणा एवं सहायक अध्यापिका रेनू उपाध्याय,एसएमसी अध्यक्ष मोहम्मद इलियास सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगणों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सभी सम्मानित आगंतुकों ने श्री सोबरन सिंह राणा जी के कार्य व्यवहार की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना करी एवं नवीन विद्यालय में उनके सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं प्रदान करीं।
इस अवसर पर श्री सोबरन राणा ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया। विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री कृष्ण चंद्र एवं सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती रुचि सक्सैना सहायक अध्यापिका ने सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया,कार्यक्रम का संचालन सूरज सक्सेना द्वारा किया गया।

