एफएनएन, खटीमा : नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने क्षेत्र की कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इनमें खटीमा महाविद्यालय को कुमाऊं विश्वविद्यालय का कैंपस बनाए जाने की मांग भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने जल्द सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक का कहना था कि खटीमा महाविद्यालय को कुमाऊं विश्वविद्यालय का कैंपस बनाए जाने से छात्रों को छात्रों को काफी राहत मिल सकेगी, इसके साथ ही उन्होंने कई सड़कों के निर्माण और क्षेत्र के विकास पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की।