Sunday, October 6, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशकोरोना के खात्मे को बरेली प्रशासन का बड़ा निर्णय

कोरोना के खात्मे को बरेली प्रशासन का बड़ा निर्णय

मुकेश तिवारी (एफएनएन), बरेली : कोरोना संक्रमण से जिले को बाहर निकालने के लिए प्रशासन ने एक अहम निर्णय लिया है। 15 दिन में सामने आए नए मरीजों के सर्वे के बाद तय किया गया है कि जिले के 25 इलाकों को कलसटर जोन बनाया जायेगा। यहां हर घ र से दो- दो सदस्यों के एंटीजन टेस्ट कराए जाएंगे।

बढ़ाई जाएगी जांचों की संख्या

बता दें कि डीएम नितीश कुमार ने एसडीएम सदर ईशान प्रताप सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एसडीएम ने पिछले 15 दिन में आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सर्वे पूरा किया है। फैसला लिया गया कि बढ़ते कोरोना केसो की संख्या को देखते हुए सैपल की संख्या को बढाया जाए। उन क्षेत्रों पर फोकस किया जाए, जहां मरीजों की अधिक संख्या सामने आ रही रही ताकि शुरुआती दौर में सकॖमित मरीजों की पकड़ हो सके और मृत्यु दर को कम किया जा सके। वही फरीदपुर, इफफो , भमोरा ,बहेडी, किला, बड़ा बाजार, गीॖन पाक॔, गुलमोहर इज्जत नगर, प्रेम नगर, राजेन्द्र नगर, साहूकारा, समेत 25 क्षेत्रों को चुना गया। इन क्षेत्रों के कलसटर जोन में एक बार फिर सेक्टर मजिस्ट्रेट और क्षेत्र अधिकारियों को सक्रिय किया जाएगा ताकि इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।

भारी रहा गुरुवार, छह की मौत

बरेली जिले में गुरुवार का दिन भारी रहा। एक दिन में 170 लोग संकॖमित मिले औऱ 6 लोगों की मौत हो गयी। अब जिले मे 1276 केसो की संख्या हो चुकी हैं। इस समय कुल सक्रिय केस 705 और स्वस्थ होकर घर जाने वालों में 526 लोग शामिल हैं। इसके अलावा जिले में अब मरने वालों की संख्या 45 हो गई है। वही बीती रात आई रिपोर्ट के मुताबिक फायर स्टेशन व नगर निगम के 6 – 6 व एलआईसी में नौ कर्मचारी संक्रमित मिले हैं, जिससे तीनों विभागो में हड़कंप मच गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments