एफएनएन, अल्मोड़ा : स्याल्दे तहसील बरंगल गांव में आदमखोर तेंदुआ को ढेर कर दिया गया। सप्ताह भर पहले इसी तेंदुए ने महिला को शिकार बना लिया था। क्षेत्र में लगातार हमले व बढ़ते मानव वन्यजीव टकराव के मद्देनजर उसे आदमखोर घोषित कर दिया गया था। विशेषज्ञ शिकारी ज्वाय हुकिल के साथ ही कुछ और शूटर भी बुलाए गए थे। हिमाचल से पहुंचे शिकारी दल ने आदमखोर को मार गिराया। करीब 12 वर्षीय गुलदार को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है।
डीएफओ के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी ने विभागीय शूटरों को लेकर विशेषज्ञ शिकारी ज्वाय हुकिल आदि के साथ बरंगल गांव डेरा डाल दिया था। पद चिन्हों के आधार पर आदमखोर गुलदार को कैद करने के प्रयास तेज कर दिए गए। लेपर्ड कोरिडोर पर मचान तैयार कर घटनास्थल व आसपास के इलाके में तीन पिजड़े लगा दिए गए थे।