एफएनएन, नई दिल्ली: अभिनेता संजय खान के बेटे और सुजैन खान के भाई एक्टर जायद खान आज 5 जुलाई को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस, परिवार वाले और दोस्त उन्हें खास अंदाज में बधाई दे रहे हैं। अब एक्टर की बहन और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ ने भी सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट के साथ अपने भाई को बर्थडे विश किया है।
सुजैन खान ने ऐसे किया भाई को विश
सुजैन खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने जायद की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें ‘मैं हूं न’ एक्टर मस्ती करते हुए और अपने लोगों के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सुजैन ने कैप्शन में भी एक प्यार भरा नोट लिखा।
उस नोट में ऋतिक की एक्स वाइफ ने अपने भाई पर प्यार लुटाया और लिखा कि जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे प्यारे ट्विन भाई। मैं तुमसे आसमान और सितारों तक प्यार करती हूं। तुम्हारा दिल सबसे रोशन है और मुझे पता है कि तुम्हारे जीवन का सबसे अद्भुत हिस्सा तुम्हारे आगे है। अपने सबसे बहादुर स्वभाव के साथ रहो और जो कुछ भी तुम करते हो उसमें हमेशा अपने अंदर का प्यार दो।
जायद ने भी दिया रिप्लाई
सुजैन खान के इस पोस्ट पर जायद ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा कि धन्यवाद मेरी बहन। लव यू। वहीं, चंकी पांडे और एक्टर के फैंस ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
इस मूवी से किया था डेब्यू
बता दें कि जायद ने बॉलीवुड में ‘चुरा लिया है तुमने’ से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई मूवीज की, लेकिन उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जो वो चाहते थे। इसके बाद उन्होंने टीवी शो की तरफ रुख किया, लेकिन वहां भी कुछ नहीं हुआ। अब उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू कर लिया है।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अचानक पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लोको पायलट से की मुलाकात; पूछीं उनकी समस्याएं