एफएनएन, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो आइपीएस अधिकारियों को सिर्फ निलम्बित करने से ही संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार तथा कार्य में शिथिलता के मामले में निलम्बित प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित व महोबा के एसपी मणि लाल पाटीदार की संपत्तियों की भी जांच कराने का निर्देश दिया है।
प्रयागराज में एसएसपी के पद पर अपने कार्यकाल के दौरान अभिषेक दीक्षित पर भ्रष्टाचार के साथ ही कार्य में शिथिलता तथा मातहतों पर प्रभावी नियंत्रण न होने का आरोप है। महोबा के एसपी रहे मणि लाल पाटीदार पर घूस मांगने के साथ ही अपराधियों पर अपेक्षित कार्रवाई न करने का आरोप है। इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री का रूख बेहद सख्त हो गया है। अभिषेक दीक्षित तमिलनाडु कैडर के अधिकारी हैं और 2018 में प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश आए हैं। मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई से नौकरशाहों में हड़कंप मचा हुआ है।