एफएनएन, गाजीपुर: भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत की 133वीं जयंती पर सभासदों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। पंत का योगदान आधुनिक भारत एवं विशेषकर उत्तर प्रदेश को रचनात्मक तरीके से संजोने एवं नयी राह पर चलने के लिए माना जाता है। पन्त आधुनिक भारत के निर्माण मे समाज के सभी वर्गो को एक साथ लेकर चलने व उनके उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करते रहे।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जन्मे पन्त जी एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व गृह मंत्री के रूप में चर्चित विभूतियों में शामिल थे। वह कार्य कुशलता से अपने प्रभाव में राजनीतिक गलियारों मे मशहूर थे। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से भी पन्त जी का एक विशेष लगाव था। 1940 से 1950 के दशक में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व. परशुराम राय जी ने उनका सहभागी बनकर स्वतंत्रता की लड़ाई में और स्वतंत्रता के बाद जिले के विकास में भरपुर योगदान दिया।
ये लोग रहे मौजूद
सभासद सोमेश मोहन राय ने पन्त जी को नमन करते हुए कहा कि यह राष्ट्र उनके विशेष योगदान का ऋणी रहेगा। स्व. परशुराम राय के प्रपौत्र शुभम राय ने कहा कि 1953 में इनके रायगंज स्थित निजि आवास पर पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त जी का आगमन हुआ था। जयंती समारोह में सभासद अजय राय, गोपाल जी वर्मा, सहबान अली, सुशील वर्मा, धर्मेश राय, ज्ञानेंद्र राय, शनि चैरसिया,संदीप वर्मा, वैभव,शर्वेश,अमन,आकाश, अंकुर राय एवं परिवार जन शामिल रहे।