एफएनएन, मुजफ्फरपुर : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज जिला कोर्ट ने आदेश जारी किया है। खबर है कि इस आदेश में आठ फिल्मी हस्तियों को खुद या अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। इनमें सलमान खान, करण जौहर , आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, भूषण कुमार और दिनेश विजयन शामिल हैं। इसके लिए नोटिस भेजी गई है। साथ ही पेशी के लिए सात अक्तूबर की तारीख भी फिक्स की गई है। बता दें कि इन फिल्मी हस्तियों के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने परिवाद दाखिल किया है, जिसमें सुशांत की मौत के लिए इन्हें जिम्मेदार बताया गया है।