Monday, July 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड पंचायत चुनाव से पहले एसटीएफ की कार्रवाई, 233 पेटी अवैध अंग्रेजी...

उत्तराखंड पंचायत चुनाव से पहले एसटीएफ की कार्रवाई, 233 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

एफएनएन, विकासनगर: शराब माफिया के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने 233 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार बताया जा रहा है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्तराखंड में चंडीगढ़, हरियाणा से शराब लाई जा रही थी.

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. ऐसे मे शराब माफिया पंचायत चुनावों में शराब खपाने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रहे है .वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया गया कि एसटीएफ उत्तराखंड को जानकारी मिली थी कि उत्तराखंड मे होने जा रहे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे भारी मात्रा मे हरियाणा, पंजाब, चडीगढ़ से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में किए जाने की संभावना है.जिसके दृष्टि गत एसटीएफ की एक टीम को इस गोपनीय सूचना एकत्रित कर कडी कार्यवाही किए जाने के बारे में बताया गया.

शनिवार सुबह कुल्हाल बैरियर थाना विकासनगर पर उत्तराखंड एसटीएफ थाना विकासनगर की पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर एक हरियाणा नंबर की पिकअप गाड़ी नंबर HR 61E0364 को रोका गया. जिसके बाद इसे चेक किया गया. इसके अंदर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. जिससे दो अभियुक्त रोहतास पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम मंडाना जिला भिवानी हरियाणा और आनंद पुत्र लखीराम ग्राम पोस्ट बड़गांव जिला करनाल हरियाणा को अवैध शराब परिवहन करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों के कब्जे से बरामद पिकअप वाहन से 202 पेटी चंडीगढ़ ,हरियाणा मार्का का शराब बरामद हुई .पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि फतेहपुर धर्म वाला थाना सहसपुर के निवासी विजयपाल के यहां उसने अवैध शराब का गोदाम बनाया हुआ है. वहीं से वह इस शराब की सप्लाई देहरादून के अन्य जगहों पर करता है. पकड़ी गई शराब को भी यह लोग विजयपाल को ही देने जा रहे थे. जिसके बाद एसटीएफ टीम ने सहसपुर पुलिस से संपर्क कर चौकी इंचार्ज धर्मावाला एवं चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर को साथ लेकर विजयपाल पुत्र बनारसी लाल के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान वहां से 31 पेटी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़, हरियाणा मार्का की दोनों स्थानों से कुल 233 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इन दोनों प्रकरणों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments