एफएनएन, किच्छा : ग्राम शिमला पिस्तौर मे विगत दिनों से चल रही मॉ दुर्गा पूजा के नवे दिन (नवमी) के पावन पर्व पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुॅचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी मंजूनाथ टीसी, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा साथ मे सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने पूजा अर्चना कर पूजा अर्चना का शुभारम्भ कराया। इस दौरान सभी ने देवी माँ से समस्त क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, प्रसिद्धि एवं समृद्धि की कामना की।
इस दौरान उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज में धर्म का लेकर बढ़ रही जागरुता एवं कार्यक्रम के आयोजनो के चलते लोगांे को वर्ष भर होने वाले विभिन्न त्यौहारों एवं पूजनों की जानकारी होने के साथ कार्यक्रम के आयोजन से एक दूसरे के बीच पारस्परिक प्रेम बढ़ रहा है। इस दौरान मुख्य रुप से दूर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष आसित विश्वास, सचिव विपिन जल्होत्रा, कोषाध्यक्ष राकेश विश्वास, काली सचदेवा, राजीव जल्होत्रा, हरीश दावडा, विपुल पात्रो, राजेश राजभर, मोतीलाल राजभर, भजन मंडल, प्रदीप, शिवकुमार थे।