एफएनएन, नई दिल्ली- बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनको इस बात की जानकारी नहीं, कि आखिर ज्यादातर स्कूली बसों का रंग पीला ही क्यों होता है, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि ज्यादातर स्कूली बसों का रंग पीला ही क्यों होता है। आपको बता दें कि सन 1939 में एक कानून पारित किया गया था, जो संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने पारित किया था। इस कानून के तहत स्कूल में उपयोग होने वाली बस का रंग पीला होना ही आवश्यक है। इधर हाल ही में भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने भी प्राइवेट स्कूलों को आदेश दिए थे की उनकी बसों का रंग पीला होना चाहिए।
पीला रंग करता है आकर्षित
एक शोध में भी पाया गया है कि पीला रंग बहुत तेजी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस वजह से स्कूल बसों का रंग पीला होता है। बाकी रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है और अन्य किसी भी रंग की तुलना में ये आंखों को जल्दी दिखाई देता है। आपने देखा होगा सुरक्षा कारणों के सड़क मार्गों पर भी ट्रैफिक लाइट और खास सांकेतिक बोर्ड को पीले रंग में रंगा जाता है।