एफएनएन, नई दिल्ली- WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाल मैसेंजर एप है। कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने यूजर्स के लिए स्टीकर फीचर लांच किया है। जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। जब से इस फीचर को लाया गया था तब व्हाट्सअप स्टीकर बहुत सीमित थे।अगर आप ज्यादा स्टीकर चाहते हैं तो आपको प्लेस्टोर में कई ऐसे एप मिल जाएंगे जिनसे आप स्टीकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस फीचर में यूजर्स अपने फोटो का स्टिकर भी अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।
स्टीकर बनाने का आसान तरीका
आपको गूगल प्ले ऐप स्टोर से स्टिकर मेकर फॉर WhatsApp डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद पर्सनल स्टिकर पैक को ओपन कर लें। अब आपको फोटो से स्टिकर क्रिएट करने के ऑप्शन मिलेगा। अब ऐप में अपना फोटो सलेक्ट कर लें। अगर आप चाहें तो फोटो का बैकग्राउंड भी हटा सकते हैं। इसके बाद जितने भी फोटो के आपको स्टिकर्स बनाने हैं उन्हें पैक में ऐड कर लें। अब आपको ऐड का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। अब ये स्टिकर्स WhatsApp में दिखाई देंगे। आखिरी में अब व्हाट्सअप खोलकर ये स्टिकर्स अपने दोस्तों और ग्रुप्स में भेज सकते हैं।