एफएनएन, हल्द्वानी : वैश्विक महामारी के बढ़ते कदम ने अब सितारगंज के विधायक और मंडी समिति के अध्यक्ष को अपनी चपेट में ले लिया है। इन दोनों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया है। दोनों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। सौरभ बहुगुणा सितारगंज के विधायक है और यहीं से अमरजीत सिंह कठवाल मंडी समिति के अध्यक्ष हैं। आज उस वक्त सितारगंज में हड़कम्प मच गया, जब यह पता लगा कि विधायक सौरभ बहुगुणा और मंडी अध्यक्ष अमरजीत सिंह कठवाल कोरोना पॉजिटिव है। दोनों की रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया। आनन- फानन में दोनों का न सिर्फ इलाज शुरू कर दिया गया, बल्कि इस बात की पड़ताल भी शुरू कर दी गई कि विधायक और मंडी अध्यक्ष अभी तक किन-किन लोगों के संपर्क में आए है। हालांकि दोनों ने खुद के संपर्क में आए लोगो से अपील की है कि वह खुद को न सिर्फ क्वारन्टीन करें, बल्कि जांच भी कराएं।