Thursday, January 23, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeअंतरराष्ट्रीयकोविड-19 की दवा लांच, कीमत सिर्फ 49 रुपये

कोविड-19 की दवा लांच, कीमत सिर्फ 49 रुपये

एफएनएन, नई दिल्ली : दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लुपिन ने बुधवार को कोविड-19 के हल्के और कम गंभीर रोगियों के इलाज के लिये दवा फेविपिराविर को ‘कोविहाल्ट’ ब्रांड नाम के साथ बाजार में उतारा है। इसकी एक गोली का मूल्य 49 रुपए रखा गया है। लुपिन ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय जानकारी में कहा है कि फेविपिराविर को आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अनुमति मिल गई है।

coo

इसमें कहा गया है कि कोविहाल्ट में दवा की मात्रा को प्रशासन की सुविधा को ध्यान में रखते हुये विकसित किया गया है। उसने कहा कि यह दवा 200 मिलीग्राम की गोली के रूप में 10 गोलियों की स्ट्रिप के रूप में उपलब्ध होगी। प्रत्येक गोली का दाम 49 रुपये रखा गया है। लुपिन के इंडियन रिजनल फॉर्मूलेशन के अध्यक्ष राजीव सिब्बल ने कहा कि कंपनी को तपेटिक जैसे तेजी से फैलने वाले संक्रमण रोगों को व्यवस्थित करने के क्षेत्र में जो अनुभव है उसका लाभ वह उठा सकेगी। वह अपने मजबूत वितरण नेटवर्क और मैदानी क्षेत्र में काम करने वाले कार्यबल के बलबूते देशभर में कोविहाल्ट की पहुंच सुनिश्चित कर सकेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments