एफएनएन, रुद्रपुर : यहाँ सिडकुल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानवता को शर्मसार करती इस घटना में मामूली सी बात पर युवक को कुछ लोगों ने पीट पीट कर बेहोश कर दिया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। ट्रांजिट कैंप, नेताजी सुभाष कॉलोनी में गंगाराम कश्यप अपनी पत्नी सुशीला, बड़े बेटे राजू कश्यप और सचिन के साथ रहते हैं। वह फैक्ट्री में काम करते हैं। गुरुवार रात घरवाले खाना खाने के बाद सो गए थे। आधी रात में फोन आने के बाद राजू अपने घर से बाहर निकला था। बैटरी चोरी के आरोप में कुछ ट्रक ड्राइवरो ने उसे पीटा था। सीओ अमित कुमार ने बताया कि युवक नशा करता था। मौके से नशे के इंजेक्शन मिले हैं। पूरे मामले में गहराई से छानबीन की जा रही है, फिलहाल परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है।