एफएनएन, नई दिल्ली: मुंबई ने रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी 2024 के खिताब को अपने नाम कर लिया है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने फाइनल मुकाबले में विदर्भ को 169 रन से करारी शिकस्त दी। 538 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की पूरी टीम 368 रन बनाकर सिमट गई। मुंबई के चैंपियन बनने के बाद श्रेयस अय्यर का डांस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अय्यर बीच मैदान ही जमकर थिरकते हुए दिखाई दिए।
मुंबई टीम का प्रदर्शन खिताबी मुकाबले में बेहद शानदार रहा। बल्ले से मुशीर खान ने शतकीय पारी खेली, तो गेंदबाजों ने भी टीम को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया। मुंबई ने 42वीं बार रणजी ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया, जिसके खुशी श्रेयस अय्यर के चेहरे पर साफतौर से नजर आई।
42वीं बार चैंपियन बनी मुंबई
मुंबई का प्रदर्शन फाइनल मैच में बेहद शानदार रहा। पहली पारी में शार्दुल ठाकुर की 75 रन की दमदार पारी के बूते मुंबई ने 224 रन बनाए। इसके बाद टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विदर्भ की पूरी टीम को महज 105 रन पर समेटा। दूसरी इनिंग में मुंबई के बैटर्स का बोलबाला रहा।
मुशीर खान ने शतकीय पारी खेली, तो अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाया। दूसरी इनिंग में तनुश कोटियन ने 4 विकेट अपने नाम किए। विदर्भ की ओर से कप्तान अक्षय वाडकर ने शतकीय पारी खेली, लेकिन वह टीम की नैया को पार नहीं लगा सके।
ये भी पढ़ें…ड्यून 2’ के तूफान में उड़ा बॉक्स ऑफिस, हर रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा फिल्म