- टेंट व्यवसाई के घर भीषण आग से कोहराम, बेटा-बेटी को सकुशल बचाया गया
एफएनएन, बरेली : दिवाली की शाम कटरा मानराय के एक टेंट व्यवसाई के लिए काल बन गई। संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से व्यवसाई की पत्नी की जलकर मौत हो गई जबकि पूरा घर और गोदाम आग का गोला बनने से दमकल की दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां लपटें बुझाने में जुटी रहीं। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कटरा मानराय ( बड़ा बाजार ) में कारोबार करने वाले पंकज अरोडा का गोदाम के ऊपर ही घर है। कल रात करीब 8:30 बजे अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लग गई। देखते ही देखते घर और गोदाम आग का गोला बन गया। पंकज उनकी पत्नी अलका और बेटी किसी तरह भागकर बाहर आ गए जबकि बेटा अंदर ही फस गया। पंकज की पत्नी अलका उसके बचाने के लिए आग की लपटों में घुस गई, हालांकि बेटे को तो पड़ोसियों ने छत के सहारे बचा लिया लेकिन अलका अंदर ही फंसा गईं और बाहर न निकल सकीं। उनका कंकाल घर की सीढ़ियों पर मिला। भोर होने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग की लपटों पर काबू पाती रहीं। सुबह तक आग सुलगती रही। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पंकज अरोड़ा हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति हैं और उनका सामाजिक दायरा भी काफी बड़ा है। घटना के बाद नगर के सैकड़ों लोग और व्यापार मंडल पदाधिकारी पहुंच गए और घटना पर अफसोस जताया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।