Friday, December 13, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडत्रियुगीनारायण पंवाली कांठा ट्रेक पर रास्ता भटककर फंसे 4 ट्रेकर, एसडीआरएफ ने...

त्रियुगीनारायण पंवाली कांठा ट्रेक पर रास्ता भटककर फंसे 4 ट्रेकर, एसडीआरएफ ने रात में किया रेस्क्यू

एफएनएन, रुद्रप्रयाग: त्रियुगीनारायण पंवाली कांठा ट्रेक पर रस्ता भटकने से फंसे चार ट्रेकरों का एसडीआरफ ने रात के समय घने जंगलों में बारिश के बीच सकुशल रेस्क्यू किया. ट्रेकर पंवाली कांठा ट्रेक पर ट्रेकिंग करने निकले थे. बारिश और अंधेरा होने के कारण वह रास्ता भटक गए. फिर एसडीआरएफ ने वहां पहुंचकर उनका रेस्क्यू किया.

त्रियुगीनारायण से चार स्थानीय ट्रेकर 25 जून को त्रियुगीनारायण होते हुए पंवाली कांठा बुग्याल में ट्रेकिंग करने निकले थे. लेकिन रात के समय ट्रेकर बारिश और अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गए. जिसके बाद ट्रेकरों ने फोन के जरिए एसडीआरएफ को सूचना दी. रात में ही सोनप्रयाग से जवान रेस्क्यू के लिए निकले. घने जंगल और बारिश के बीच रात के 12 बजे एसडीआरएफ ने चारों ट्रेकर का सकुशल रेस्क्यू किया. ट्रेकर रोहित रावत, संदीप नेगी, निशांत चौहान और गजेंद्र राणा ने आधी रात्रि में किए गए सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम की सराहना की, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी चार लोगों की जान बचाई.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

एसआई आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए सोनप्रयाग से रात्रि में ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया. त्रियुगीनारायण पहुंचने के बाद टीम ने चारों ट्रेकरों से संपर्क स्थापित किया. टीम ने ट्रेकरों को नीचे की ओर आने और मार्ग में लगे साइन बोर्ड के सहारे ट्रेकिंग करने का निर्देश दिया. खुद एसडीआरएफ टीम ने ऊपर की ओर ट्रेकिंग शुरू की.

घने अंधेरे एवं दुर्गम पहाड़ी मार्ग पर लगभग 4 किलोमीटर पैदल ट्रेक करने के बाद रात्रि करीब 12:00 बजे एसडीआरएफ टीम ने चार ट्रेकरों को सुरक्षित खोज निकाला. इसके बाद, सभी को सकुशल त्रियुगीनारायण तक पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें:- विश्व नशा मुक्ति दिवस: ड्रग्स के मकड़जाल में फंसता उत्तराखंड’, 3 साल में 6403 तस्कर गिरफ्तार, युवा बन रहे शिकार

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments