एफएनएन, देहराूदन: पिछले कई महीनों से स्कूल-कॉलेज बंद हैं। तब से लेकर अब तक सरकार लगातार इस बात पर विचार कर रही है कि स्कूलों को कैसे खोला जाए। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते गत 16 मार्च से स्कूल, कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। वर्तमान में स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं।
करोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि 21 सितंबर से स्कूल नहीं खोले जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा अनलाॅक-4 की गाइडलाइन में कक्षा 9 से 12 के स्कूल को 21 सितंबर से खोलने की अनुमति मिली थी। जिसके तहत छात्रों को केवल परामर्श के लिए शिक्षकों से स्कूल में आने की छूट मिली थी। लेकिन केंद्र की गाइड लाइन पर उत्तराखंड सरकार के द्वारा एसओपी जारी न होने पर उत्तराखंड शिक्षा विभाग के साथ प्राइवेट स्कूल में असमंजस में थे कि वह राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच स्कूल खोलें या नहीं। लेकिन उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बड़ा निर्णय लेते हुए सूबे में 21 सितंबर से स्कूल न खोलने का ऐलान कर दिया है। अब उत्तराखंड में 21 सितंबर से 50 प्रतिशत शिक्षकों का उपस्थिति के साथ छात्रों के परामर्श के लिए स्कूल नहीं खुलेंगे।