एफएनएन ब्यूरो, बरेली। एसबीआई पेंशनर्स सामाजिक सेवा क्लब बरेली के तत्वावधान में शहर के गांधी नगर स्थित सभागार में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में सरस्वती फाउंडेशन स्कूल बरेली के टीचर्स को फूलमालाएं पहनाकर, शॉल उढ़ाकर और स्मृति चिह्न व प्रशस्तिपत्र भेटकर सम्मानित किया गया। स्कूल के बच्चों ने ड्राइंग कंप्टीशन और नृत्य गान प्रतियोगिता में भाग लेकर सुंदर चित्र बनाए तथा मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और पुरुस्कार भी प्राप्त किए। डॉ. प्रवीण अग्रवाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक कैसे बुढ़ापे में भी आसान व्यायाम और घरेलू उपचार से अपने शरीर की हड्डियों और गर्दन, कंधे की उचित देखभाल कर जोड़ों के दर्द और स्पाइनल पेन की समस्या से छुटकारा पाकर लंबे समय तक स्वस्थ रह सकते हैं।
कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक एस के कपूर, अध्यक्ष विश्वजित कैला, सचिव राजीव शर्मा,संरक्षक, प्रभात रंजन और पीके खंडेलवाल, बाईपी सिंह, बिपिन मेहरा, तिख्खा जी, राजीव सक्सेना आदि की भी सक्रिय सहभागिता रही। स्कूल की मुख्य प्रबंधक डॉ. स्वाती सिंह ने बताया कि उनके स्कूल में गरीब बहुत ही कम शुल्क में कक्षा आठ तक अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि निर्धन परिवारों के बच्चे भी अच्छी शिक्षित होकर अपना भविष्य संवार सकें।
कंपोजिट विद्यालय जोगीठेर में शिक्षक सम्मानित, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां
परिषीय कंपोजिट विद्यालय जोगीठेर् में शिक्षक दिवस पर महान दार्शनिक, लेखक-विचारक और भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और वाहवाही बटोरी।
अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार एवं कार्यक्रम का संचालन दीपा गुप्ता व मीनू रस्तोगी ने किया। मोहन सिंह, रेनू, नीलम, गीता, सुधांशु समेत समस्त शिक्षकों ने प्रेरणाप्रद विचार व्यक्त किए। शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर मिष्ठान वितरण के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।