- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, सेनेटाइजर की अति बुरी
- शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है इसका प्रयोग
एफएनएन, नई दिल्ली: पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। लोगों में इसके संक्रमण का डर इस कदर बैठ गया है कि वे हैंड सेनेटाइजर को ही इस वायरस के भगाने का विकल्प मान बैठे हैं। ऐसे में सुबह उठने से रात सोने तक कई-कई बार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो इसका ज्यादा उपयोग नुकसानदेय हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए चेतावनी भी जारी की है।
गर्म पानी से धोते रहें हाथ
स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ आरके वर्मा का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें, हमेशा गर्म पानी पिएं और हाथों धोते रहें। उनके अनुसार स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पहले भी चेतावनी दी थी कि हैंड सेनेटाइजर का अधिक इस्तेमाल त्वचा को स्वस्थ रखने वाले अच्छे बैक्टीरिया को मार सकता है। जब साबुन और पानी उपलब्ध हो तो सेनेटाइजर के बजाय साबुन और पानी का ही इस्तेमाल करें।
अब तक देश में 14 लाख से अधिक संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजे आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 14 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से करीब 32,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब नौ लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण का दायरा लगातार बढ रहा है।