- बसपा का भारत बंद को समथॅन, केजरीवाल आज किसानों के बीच जाएंगे
एफएनएन, दिल्ली : दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी ने कल मंगलवार को भारत बंद को समथॅन दिया है। उधर, सोमवार सुबह लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सूचना थी कि सपा कार्यकर्ता आज आंदोलनरत किसानों के समर्थन में कूच करने वाले हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों से मुलाकात करने के लिए पहुंचेंगे। उनके साथ दिल्ली सरकार के और भी मंत्री रहेंगे। मालूम हो कि आज लगातार 12वें दिन तक किसान सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर भारत बंद का समर्थन किया। उन्होंने लिखा कि कृषि से संबंधित तीन नए कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आंदोलित हैं व उनके संगठनों ने 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ का जो एलान किया है, बसपा उसका समर्थन करती है। साथ ही, केंद्र से किसानों की मांगों को मानने की भी पुनः अपील।