एफएनएन, रुद्रपुर : तीन कोरोना संक्रमित मरीज कोविड केयर सेंटर से भाग चुके हैं। जुलाई के प्रथम सप्ताह में पंतनगर विश्वविद्यालय के हाॅस्टल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से अब तक तीन कोरोना संक्रमित भाग चुके हैं। मरीज के कोविड केयर सेंटर से भागने से बड़े पैमाने पर खामियां उजागर हुई हैं। अब इनकी सुरक्षा को लेकर पंतनगर पुलिस को जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में हाॅस्टल का अपना स्टाफ भी नियुक्त किया गया है। इसके बाद भी कहीं न कहीं सुरक्षा में चूक हो रही है। गुरुवार देर शाम भी एक कोरोना संक्रमित किसी तरह भाग निकला था। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि सूचना मिलने कर बाद स्थानीय पुलिस ने संक्रमित युवक को पकड़ा और केयर सेंटर लेकर आई।