एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड अल्मोड़ा के धौला देवी में जल्द टी प्रोसेसिंग यूनिट यानी चाय फैक्ट्री स्थापित करने जा रहा है। इस फैक्ट्री के निर्माण पर करीब 39 लाख रुपये खर्च होंगे। चाय विकास बोर्ड ने इसका प्रस्ताव उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। धौलादेवी के विकसित चाय बगानों की हरी पत्तियों का इस्तेमाल कर चाय बनाई जाएगी। अभी तक बोर्ड को चाय उत्पादन के लिए बागेश्वर की चाय फैक्ट्री पर निर्भर रहना पड़ता है। चाय फैक्ट्री की स्थापना के बाद इसमें टी टूरिज्म के अंतर्गत शोरूम, टी कैफे, सुलभ शौचालय का निर्माण जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा। माना जा रहा है कि इससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार भी मुहैया हो सकेगा।