
- 13 संक्रमित मिलने के बाद एसएसपी ने लिया फैसला
एफएनएन, रुद्रपुर : कोरोना संक्रमण ने एसएसपी दफ्तर में भी दस्तक दे दी है। शनिवार को यहां 110 अधिकारी और कर्मचारियों की जांच में 13 संक्रमित मिले हैं। एसएसपी ने इसी के मद्देनजर तीन दिन के लिए अपना दफ्तर पूर्ण रूप से 3 दिन के लिए बंद कराते हुए अधिकारियों से अपने घरों से काम करने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि कई थाने और चौकियों में कोरोना संक्रमण पुलिस कर्मियों को अपनी चपेट में ले चुका है।
संक्रमण को रोकने के लिए थाने और चौकियों को सील भी किया गया, लेकिन वायरस अपना दायरा बढ़ता जा रहा है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि दफ्तर को सैनेटाइज किया जाएगा। अधिकारी अपने कार्य घरों से करेंगे।