Wednesday, July 30, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeअंतरराष्ट्रीयऋषभ पंत को ICC से मिला बड़ा सम्मान, 2 दिग्गजों को पछाड़कर...

ऋषभ पंत को ICC से मिला बड़ा सम्मान, 2 दिग्गजों को पछाड़कर जीता ‘प्लेयर ऑफ द मंथ ‘ का खिताब

एफएनएन,देश विदेश : ICC ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड  की शुरूआत इसी साल से की है| इस बार जनवरी माह में ऋषभ पंत  को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा गया है ICC ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की शुरूआत इसी साल से की है| इस बार जनवरी माह में ऋषभ पंत को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा है| आईसीसी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके इसकी जानकारी साझा की है और साथ ही पंत को सोशल मीडिया दी है| बता दें कि आईसीसी ने ऋषभ पंत के साथ इंग्लैंड कप्तान जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को भी इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया था|

लेकिन फैन्स की वोटिंग के आधार पर पंत प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीतने में सफल रहे| पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान बल्ले से शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रहे थे| उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रन की पारी और ब्रिस्बेन में नाबाद 89 रन की पारी खेलने में सफल रहे थे| ब्रिसबेन टेस्ट में भारत की जीत के हीरो ऋषभ पंत ही रहे थे| बता दें कि पंत की पारी के दम पर ही भारत ने ब्रिसबेन टेस्ट में 3 विकेट से जीत हासिल की थी|

लगातार दूसरी बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा था| ब्रिसबेन में पंत ने नाबाद 89 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी| ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद भी पंत का बल्ला रन उगल रहा है| इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में पंत ने भारत की पहली पारी में 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है| हालांकि शतक से पंत जरूर चूक गए लेकिन भारतीय टीम को चेन्नई टेस्ट में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments