- शासन ने निदेशक कुमाऊं को सौपी जांच
एफएनएन, देहरादून: समय पर इलाज न मिलने से हुई गर्भवती की मौत पर शासन ने जांच बिठा दी है। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने जांच का जिम्मा निदेशक स्वास्थ्य कुमाऊं डॉ. शैलजा भट्ट को सौंपा है। बता दे कि बीते गुरुवार को अल्मोड़ा में कोसी कटारमल की गर्भवती महिला आशा देवी का स्वास्थ्य खराब होने पर परिवार वाले उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लाए थे। महिला के कोरोना संक्रमित होने की आशंका पर यहां से उसे सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिवार वाले उसे जिला अस्पताल अल्मोड़ा लाए तो वहां से कोरोना जांच के लिए महिला को बेस अस्पताल भेज दिया गया। कोरोना जांच में महिला की रिपोर्ट नेगिटिव आई। तब तक इलाज न मिलने से उसकी हालत बिगड़ती चली गई। परिवार वाले देर शाम उसे बेस अस्पताल से लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, तब तक उसने दम तोड़ दिया। यह मामला चर्चा में आया तो सचिव स्वास्थ्य ने इस मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि यह बात भी सामने आई है कि महिला कुछ और बीमारियों से भी पीडि़त थी। हालांकि, जांच निदेशक कुमाऊं को सौंप दी गई है।