- गृह मंत्रालय की सख्ती पर चेते अफसर
- आज जारी हो सकती हैं नई गाइडलाइंस
एफएनएन, देहरादून : गृह मंत्रालय की सख्ती के बाद उत्तराखंड में अपना फैसला वापस लेने का मन बना लिया है। अब उत्तराखंड में अन्य राज्यों से आने-जाने पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं रहेगी। बाहर से आने वालों को सीमित संख्या में प्रवेश देने के प्रविधान को भी हटाया जाएगा। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार पाबंदी हटाने के संबंध में पत्रावली मुख्यमंत्री को भेज दी गई है। रविवार को प्रदेश सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। यहां बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर अंतरराज्यीय और राज्य के भीतर व्यक्तियों और सामान की आवाजाही पर किसी भी तरह की पाबंदी लगाने पर आपत्ति जताई है। आवाजाही के लिए राज्य सरकार या जिला प्रशासन से किसी भी तरह की अनुमति या ई-परमिट की जरूरत से इन्कार किया गया है। यह पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार भी हरकत में आ गई है। प्रदेश सरकार अनलॉक-तीन को लेकर जारी की गई गाइडलाइन में संशोधन करेगी।