Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeमनोरंजनवयोवृद्ध अभिनेत्री आशा शर्मा का मुम्बई में निधन, कारण स्पष्ट नहीं

वयोवृद्ध अभिनेत्री आशा शर्मा का मुम्बई में निधन, कारण स्पष्ट नहीं

40 साल लंबा रहा है फिल्मों और टीवी का करियर, एक्स पर पोस्ट के जरिए सिनटा ने दी श्रद्धांजलि

एफएनएन ब्यूरो, मुंबई: वयोवृद्ध टीवी और फिल्म अभिनेत्री आशा शर्मा का 88 की उम्र में मुम्बई में निधन हो गया है। हालांकि, मृत्यु की वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन (CINTAA) द्वारा आशा शर्मा के निधन की पुष्टि की गई है।

वयोवृद्ध अभिनेत्री आशा शर्मा

बता दें कि आशा पिछले 4 दशक से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। उन्होंने कई सफल फिल्मों में मां और दादी मां के रोल अदा किए हैं। आशा शर्मा के निधन की खबर CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन) द्वारा कन्फर्म की गई है। सिनटा की ओर से आशा को श्रद्धांजलि देते हुए X पर पोस्ट शेयर की गई है। इसमें लिखा है- भगवान दिवंगत आशा शर्मा की आत्मा को शांति दें। हालांकि, आशा का निधन किस कारण से हुआ, ये अबतक पता नहीं लग पाया है।”
आशा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें ‘दो दिशाएं’, ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों में देखा गया था। साल 1982 में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की फिल्म ‘दो दिशाएं’ में आशा ने मां का रोल अदा किया था। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। फिल्म में निरूपा रॉय और अरुणा ईरानी के साथ प्रेम चोपड़ा भी लीड रोल में नजर आए थे।

आशा को आखिरी बार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था। आशा ने इस फिल्म में शबरी के अपने छोटे से लेकिन असरदार किरदार से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। वहीं, टीवी पर उन्होंने ‘मन की आवाज: प्रतिज्ञा’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में वर्षों तक देखा गया है।‌ आशा ने अपने 4 दशक के लंबे फिल्मी-टीवी करियर में करीब 40 फिल्में कीं और कई टीवी शोज किए। आशा ‘स्टार परिवार अवॉर्ड्स’ का ‘फेवरेट बुजुर्ग अवॉर्ड’ भी जीत चुकी हैं। आशा के आकस्मिक निॆधन पर देश-विदेश से उनके लाखों फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments