एफएनएन, रुद्रपुर : ब्रिटानिया न्यूट्रीशियन फाउंडेशन और आईसीडीएस एक सितम्बर से 30 सितम्बर राष्ट्रीय पोषण माह मना रहे हैं। इसके तहत आज पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। पोषण जागरूकता रैली को जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने प्रातः 10 बजे हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट से गांधी पार्क के लिए रवाना किया। अगुवाई जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह और बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा जोशी, मोहनी बिष्ट ने की।
ब्रिटेनिया न्यूट्रीशियन फाउंडेशन के सौजन्य से इस रैली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। रैली का समापन विधायक शिव अरोरा द्वारा पोषण शपथ / संदेश के माध्यम से किया गया। रैली में जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, सीडीपीओ आशा नेगी, महिला और बालविकास अधिकारी स्वेता दीक्षित, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज से एचआर, मैनेजर,
आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजिलपुर महरोला लगभग 400 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा नेगी, मोहनी बिष्ट, ब्रिटेनिया के डीपीओ मोहित सक्सेना, क्षेत्र समन्वयक सुप्रिया पाठक, अनुज सिन्हा, रितिका शर्मा, सुनीता गोस्वामी, पूनम शर्मा, तारा सहित अलग विद्यालयों की छात्राओं सहित अन्य लोग मौजूद थे।