एफएनएन, बरेली : कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों का संचालन अब धीरे-धीरे तेज होने लगा है। पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से अब टनकपुर से सिंगरौली को चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस (05076/05075) का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन 2 फरवरी से पटरियों पर दौड़ेगी। इसका संचालन शुरू होने बाद पूर्णागिरी की यात्रा करने वालों के लिए अब सफर बेहद आसान हो जाएगा।
इस ट्रेन के आरक्षण भी अब शुरू हो चुके हैं। यात्रा करने वालों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दो फरवरी से त्रिवेणी एक्सप्रेस को चलाने की बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है। इसके संचालन से बरेली वासियों को बेहद फायदा होने वाला है क्योंकि यह ट्रेन बरेली के लगभग सभी स्टेशनों पर रुककर जाती है।
2 फरवरी को टनकपुर से चलने वाली 05074 नंबर की ट्रेन सुबह टनकपुर से सुबह 08 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और 09 बजकर 43 मिनट पर पीलीभीत पहुंचेगी। इसके बाद 10:38 बजे इज्जतनगर, 11:05 बजे सिटी स्टेशन और 11:20 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी।
वहीं, सिंगरौली से चलने वाली 05073 नंबर की यह ट्रेन शाम को 04 बजकर 15 मिनट पर सिंगरौली से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 12:15 बजे बरेली जंक्शन पर आएगी। इसके बाद 12:35 बजे सिटी स्टेशन, 12:53 बजे इज्जतनगर स्टेशन और दोपहर 01:50 बजे पीलीभीत पहुंचकर दोपहर 03 बजकर 25 मिनट पर टनकपुर पहुंचेगी।
पूर्णागिरी का सफर हुआ आसान, 2 फरवरी से दौड़ेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
RELATED ARTICLES