एफएनएन, पटना : बिहार में विस चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। तमाम पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं। चुनाव में उम्मीदवार सभी पार्टियों के नेता, विधायक अपने-अपने इलाकों के दौरे में लगे हुए हैं। वैशाली जिले के महनार में जेडीयू विधायक उमेश कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ प्रचार-प्रसार के लिए चकेशों गांव पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद विधायक उमेश आगामी पांच साल के लिए कोई वादा करते,उससे पहले ही वहां मौजूद गांव के लोगों ने उनसे पिछले पांच साल का हिसाब-किताब मांग लिया। लेकिन वह जवाब नहीं दे पाए, इस पर जनता ने उन्हें जमकर कर पीट दिया।
इन्हें तो गाड़ी छोड़कर पैदल ही भागना पड़ा
हाजीपुर में बीजेपी विधायक अवधेश सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने दयालपुर पहुंचे थे। यहां विधायक अवधेश सिंह जर्जर सड़क से पहुंचे थे। लोगों ने इसी सड़क के मुद्दे पर उन्हें घेर लिया। लेकिन लोगों के गुस्से और हंगामे के बाद गाड़ी छोड़कर पैदल ही भागना पड़ा।