
एफएनएन, नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवाद को पनाह देने वालों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब आतंकियों और उनके समर्थकों को एक ही नजरिए से देखेगा। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान की परमाणु धमकियों को भारत अब बर्दाश्त नहीं करेगा। दुश्मनों को अब करारा जवाब दिया जाएगा, और खून व पानी एक साथ नहीं बह सकते। उन्होंने यह भी कहा कि सिंधु जल समझौता देश के लिए अन्यायपूर्ण रहा है, जिसे अब स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान को कड़ा संदेश: सेना तय करेगी जवाब का समय और तरीका
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। वहां हुई तबाही के नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दुश्मन अपनी नापाक हरकतें जारी रखता है, तो भारतीय सेना ही तय करेगी कि जवाब कब, कैसे और कहां देना है। सेना के लक्ष्य, उसकी शर्तों और निर्धारित समय पर कार्रवाई की जाएगी। भारत अब हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देगा।
न्यूक्लियर धमकियां अब बर्दाश्त नहीं
देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत दशकों से आतंकवाद का दंश झेलता आ रहा है। अब आतंकियों और उनके पोषकों को अलग-अलग नहीं देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चली आ रही परमाणु धमकियों को भारत अब सहन नहीं करेगा। अगर दुश्मन अपनी हरकतें जारी रखते हैं, तो भारतीय सेना समय, स्थान और लक्ष्य चुनकर निर्णायक कार्रवाई करेगी। भारत ने यह ठान लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे।
सिंधु जल समझौता अन्यायपूर्ण, अब स्वीकार नहीं: मोदी
प्रधानमंत्री ने सिंधु जल समझौते को भारत के लिए अन्यायपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत से निकलने वाला पानी दुश्मन देश के खेतों को सींच रहा है, जबकि भारतीय किसान और हमारी धरती पानी के लिए तरस रही है। यह समझौता पिछले सात दशकों से किसानों के लिए नुकसानदायक रहा है। पीएम ने दो टूक कहा कि भारत का पानी भारत के किसानों का हक है, और राष्ट्रहित में यह समझौता अब स्वीकार्य नहीं है।
आत्मनिर्भरता की वजह से हुआ ऑपरेशन सिंदूर: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”आत्मनिर्भरता और मेड इन इंडिया को आपने ऑपरेशन सिंदूर में देखा कि कौन से शस्त्रास्त्र हमारे पास हैं, जिन्होंने पल भर में दुश्मन को नेस्ताबूत कर दिया है। अगर हम आत्मनिर्भरता नहीं होते तो इसी चिंता में बने रहते कि दूसरा आपको सल्पाई देगा या नहीं, पर हमारी आत्मनिर्भरता ही थी कि हमने अपने सामर्थ्य के दम पर ये ऑपरेशन किया और उसके नतीजे आप नजर आ रहे हैं।”
पीएम मोदी ने जीएसटी को लेकर की बड़ी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली का काम करने वाला हूं। पिछले 8 वर्षों में हमने GST में बड़ा सुधार किया है। हम नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार लेकर आ रहे हैं। सामान्य मानवी की जरूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे।”
पीएम मोदी ने कहा – मेड इन इंडिया चिप जल्द ही धरती पर उतारेंगे
पीएम मोदी ने कहा, ”आज पूरे विश्व में टेक्नॉलॉजी की बात हो रही है और विकसित हो रही है। आज मैं किसी की आलोचना करने यहां नहीं आया हूं, पर आज से चार पांच दशक पहले हमारे देश में सेमीकंडक्टर की बात हो रही थी, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और उस विचार की भूर्णहत्या कर दी गई। हमने इस अपराधबोध को खत्म करने का काम किया है और 6 यूनिट इसकी जमीन पर उतार रहे हैं. इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया चिप धरती पर उतार देंगे।”

