Saturday, July 27, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeशिक्षा27 अक्टूबर को UP PCS और 22 दिसंबर को RO/ARO की होगी...

27 अक्टूबर को UP PCS और 22 दिसंबर को RO/ARO की होगी प्रारंभिक परीक्षाएं, नया एग्जाम कैंलेंडर जारी

एफएनएन, नई दिल्ली:  UP PCS और RO/ARO प्रारंभिक परीक्षाओं समेत UPPSC की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UP PCS प्रीलिम्स 2024, UP RO/ARO प्रीलिम्स 2023 और कई अन्य भर्ती परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा सोमवार, 3 जून को जारी कैलेंडर के अनुसार UP PCS प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर को किया जाएगा। इसी प्रकार, RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

बता दें कि UPPSC ने UP PCS प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पहले 17 मार्च को किए जाने की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और इसकी तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों को नई तारीख का इंतजार था। इसी प्रकार UPPSC द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) प्रारंभिक परीक्षा 2023 को पेपर-लीक के मामलों को चलते रद्द कर दिया गया था। इसके बाद से उम्मीदवारों को इस परीक्षा नई तिथि की प्रतीक्षा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें – हार के बाद रोने लगा श्रीलंकाई खिलाड़ी, शेड्यूल पर उठाए सवाल, कहा- ‘हमारे साथ गलत

  • अपर निजी सचिव परीक्षा-2023 (शॉर्टहैण्ड/टाइपिंग) – 28 जून 2024 से लगभग 25 दिन
  • सहायक नगर नियोजक (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 – 30 जून 2024 (रविवार)
  • स्टाफ नर्स एलोपैथी (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा 2024 – 28 जुलाई 2024 (रविवार)
  • सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 – 18 अगस्त 2024 (रविवार)
  • चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक तथा आवासीय चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 और चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 – 25 अगस्त 2024
  • स्टाफ नर्स (यूनानी) (पुरुष/महिला) (प्रा) परीक्षा 2023 और स्टाफ नर्स (आयुर्वेदिक) (पुरुष/महिला) (प्रा) परीक्षा 2023 – 8 सितंबर 2024
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments